आज के इस डिजिटल युग में आपको कहीं ना कहीं ऐसे Technical Word सुनने को मिल जाते जिन्हे सुनकर आपको ये लगता है कि हमने ऐसा क्या सुन लिया दरअसल UPI शब्द भी उन्हीं में से एक है अभी भी ऐसे बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे ये पता नहीं है कि UPI क्या है और इसका Full Form क्या होता है और ये कैसे काम करता है

आज मै आपको ऐसे ही एक Technical Word के बारे में बात करने जा रहा हूं जिसको UPI के नाम से जाना जाता है। ये हो सकता है कि आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो UPI का इस्तेमाल करते होंगे पर कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने इसका नाम पहली बार सुना होगा।

आपको UPI उन सभी Application में देखने को मिल जायेंगे जिसकी मदत से आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो जैसे कि Paytm, Phonepe, Googlepay और FreeCharge। ऐसे कितने ही बैंक है जिनमें आपको UPI देखने को मिलेगा।



इससे आप एक बैंक से दूसरे बैंक में बहुत ही आसानी से पैसों को भेज सकते हैं और मंगवा भी सकते हैं। हमारे देश भारत में UPI ने उस समय अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है जिस समय हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नोट बंदी जैसा इतना बड़ा फैसला लिया था।


इसके बाद जब हमारे देश पर कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी का हमला हुआ तब पूरे देश में लॉकडाउन के समय भी UPI ने अपनी भूमिका निभाई है।


अब आप पूछोगे कि वह कैसे? वह इस प्रकार जब अपने देश में नोट बन्दी हुई तब उस समय लोगों को पैसे हाथ में ना होने के कारण बहुत समस्या उठानी पड़ी। लेकिन UPI होने के कारण लोगो को अपने जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए Cash की आवश्यकता नहीं पड़ती थी और लोग UPI की मदत से Online Payment करके आसानी से अपनी जरुरत के सामानों को अपने लिए उपलब्ध करा सकते थे।


जिससे लोगों को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और लोग मुश्किलों का सामना कर के मोदी जी फैसले का सम्मान करते हुए काले धन को निकलवाने में उनकी सहायता की।


और दूसरी बार तब लोगो को इसका महत्व समझ आया जब कोरोना के कारण देश में लॉकडॉउन लगा और लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया तब उस समय भी लोगों ने इस UPI का जमकर के लाभ उठाया।


अब चलिए जानते है कि UPI क्या है और इसके क्या फायदे हैं।

UPI क्या है

UPI को Unified Payments Interface ( एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ है)। जिसको भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने मिल कर 11 अप्रैल 2016 को भारत में बनाया था।


इन दोनो बैंको के बीच में पैसों का आदान-प्रदान का काम बहुत तेजी से किया जाता है। जिनका मुख्य उद्देश्य पैसों की लेन-देन को Easy और Fast बनाना था।


इसके इलावा UPI की मदद से आप अपना मोबाइल रीचार्ज, रेल टिकट, एयर टिकट और इलेक्ट्रिक बिल भी भर सकते हो।


UPI के असली मालिक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम है जबकि इसको Control करने कि जिम्मेदारी भारतीय रिज़र्व बैंक कि है।


अब जानेंगे की UPI के लिए सबसे अच्छा ऐप कोन सा है और किस प्रकार काम आता है।


UPI के लिए Some Apps

वैसे तो आपको ऐसे कितने ही ऐप मिल जाएंगे जैसे Paytm, Phonepe और इनके इलावा आपको बैंक से सम्बंधित App भी मिलेंगे पर इनमें से Bhim UPI का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है क्योंकि इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।


Bhim App का इस्तेमाल करना इसलिए अच्छा होता है क्योंकि ये एक सरकारी App है और सुरक्षित भी है। इसलिए Bhim App को ज्यादा पसंद किया जाता है।


UPI कैसे काम आता है

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। जैसे आप Paytm का इस्तेमाल करते थे वैसे ही आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप इसकी मदद से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज या मंगवा सकते हैं।


इसकी मदद से आप अपने Phone में या फिर किसी के भी Phone में रीचार्ज कर सकते हैं और आप अपने बैंक का Detail और Balance का भी पता कर सकते हैं। Online Shoping कर सकते हैं वह सभी काम जिसके लिए Cash की आवश्यकता नहीं हो आप आसानी से कर सकते हैं


अब जानेंगे की हम UPI पर अपनी ID कैसे बनाए


ऐसे कितने ही पैसे Transfer करने के Application हैं जिसमें आपको UPI का Option मिल जाएगा और ऐसे कितने ही बैंक से सम्बंधित Application है जिस पर आप अपनी ID बना सकते हैं।


आपको सबसे पहले अपने फोन में उस Application को Install करना होगा जिसको आप Online Payment करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं फिर UPI के Option पर क्लिक करें।


इसके बाद आपको अपने नाम के साथ Bank Detail ओर मोबाइल नंबर एड करना होगा। उसके बाद आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। पासवर्ड डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। जिसका आपको Bank कि तरफ से एक मैसेज भी आएगा।


UPI के क्या क्या फायदे हैं

UPI का इस्तेमाल अब देश के हर कोने कि जाती है और यह 24 घंटे और साल के 365 दिन काम करता है चाहे Bank बन्द हो तब भी यह काम करता है।


इसका उपयोग आपको लगभग सभी सरकारी Bank में किया जाता है। जो कि आप के लिए बहुत ही सुरक्षित है।


इसकी मदद से आप घर बैठे किसी को पैसे भेज सकते हैं और ऑनलाइन रीचार्ज भी कर सकते हैं।


इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह बहुत ही तेज है। कहने का मतलब यह है कि इस से पैसों कि ट्रांजैक्शन बहुत तेज होती है।


अगर आपको UPI को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आती है तो इस फीचर के अंदर में आपको शिकायत करने कि सुविधा मिलती है।


इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको UPI लगभग पूरे देश मे मिलता है जिस से आपको कहीं भी इसका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।


UPI सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण है

आप इसके Security पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इसकी Securityबैंक के द्वारा कि जाती है। इस लिए आपको अपने पैसों को लेकर घबराने कि कोई जरूरत नहीं।


जब UPI को बनाया गया तब इसके Security पर खास ध्यान दिया गया। इसको कुछ इस तरह बनाया की आम लोगों को इसको इस्तेमाल करने में कोई परेशानी ना आए।


कुछ महत्वपूर्ण बैंक

आज मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण Banks के नाम बताने जा रहा हूं जिसका नाम लगभग सभी लोग अच्छे से जानते हैं और ज्यादातर इन्हीं बैंकों का इस्तेमाल किया जाताहै।


State Bank of India (SBI)

Punjab National Bank (PNB)

Bank of Baroda (BOB)

Allahabad Bank (AB)

Union Bank of India (UBI)

Housing Development Financial Corporation (HDFC)

Canara Bank (CB)

Bank of Maharashtra (BOM)

आज अपने क्या सीखा


आज आपने UPI क्या है और इसका Full Form क्या है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है। अब आपको इसका इस्तेमाल करना अच्छे से आ गया होगा।


मैं आशा करता हूं कि आपने इस आर्टिकल को पढ़ कर बहुत कुछ सीखा होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपनेदोस्तों और रिश्तेदारों से जरुर शेयर करें। उन लोगों को भी UPI के बारे में पता चल सके।


अगर आपको UPI से रिलेटेड कोई सवाल पूछना हो तो आप हम कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। हमारे आर्टिकल को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।


हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहू धन्यवाद