Whatsapp मैसेज आज के जमाने में बहुत ही लोकप्रिय है, यह आज के युवा वर्ग के अलावा बडे बडे कम्पनियो के द्वारा भी मैसेज के लिये प्रयोग हो रहा है। इसमें हम ग्रुप भी बना कर मैसेज करते है। लेकिन जब हम मैसेज को पढते है तो मैसेज सेन्डर को पता लग जाता है, कि उसका भेजा मैसेज पढा जा चुका है। लेकिन आज हम बतायेगें कि ह्वाट्सअप मैसेज को कैसे पढे की भेजने वाले को पता न चले की मैसेज पढा जा चुका है, या ग्रुप में कोई मैसेज भेजे है तो कैसे जाने की उस ग्रुप का कौन कौन मेम्बर आपके मैसेज को पढ चुका है।

ग्रुप में भेजे गये मैसेज को किस किस ने पढा-


जब कोई मैसेज किसी भी ग्रुप में भेजते है तो उपरोक्त कोई भी टिक का मार्क नही दिखता है। तो यह जानना थोडा मुश्किल हो जाता है कि कौन कौन दोस्त आपके मैसेज को पढ चुके है। तो चलिये बताते है कि कैसे जाने कि ग्रुप में भेजे गये मैसेज को किस किस ने पढा
  • Whatsapp को ओपन करे 
  • किसी भी ग्रुप चैट को खोले और अपने द्वारा भेजे गये मैसेज को जब तक टैप करके होल्ड किये रहे जब तक भेजा गया मैसेज नीला ना हो जाय। मैसेज के नीला होते ही उपर मेनू में i दिखने लगेगा। 
  • उस पर टच करते ही रीड बाई सेक्शन में उन लोगो का  à¤²िस्ट दिखने लगेगा जिन लोगो ने आपके भेजे गये मैसेज को पढा है।