हेलो दोसतो | हम सब इन्टरनेट की दुनिया की सैर करते है तो यह सैर बिना google के संभव नहीं लगाती है या यह कहे की गूगल के बिना इन्टरनेट की दुनिया की सैर असंभव है | हम सब गूगल के विभिन्न product जैसे google search, gmail, G +, आदि  इस्तेमाल रोजाना करते रहते है लेकिन क्या आप जानते है की google के कुछ ऐसे URL है जिसके इस्तेमाल से आप का 
google की दिनचर्या काफी आसान हो जाएगी आज हम गूगल के इन्ही URL के विषय में आप लोगो को बताएँगे जो गूगल के डैशबोर्ड पर होते है लेकिन हिडेन रूप में| तो चलिए शुरू करते है|
यह URL आपके द्वारा किये गए google क्रोम में लॉग इन या Sign In किये गए विभिन्न वेबसाइट के user name और password को सेव कर के रख लेता है | और यह सवी password एक प्लेन टेक्स्ट के रूप में स्टोर रहते है | जिन्हें आप कभी भी लॉग इन कर के देख सकते है |
यदि आप अपने कंटेंट को किसी अन्य वेबसाइट पर कॉपी किये हुये पते है तो आप गूगल के पास इसकी सिकायत भी कर सकते है जिससे गूगल उस दूसरी वेबसाइट जो आपके कंटेंट की स्क्रेपिंग करने के कारण गूगल search रिजल्ट से हटा सकता है|
हमारे स्मार्ट फ़ोन  का एप google map हमेशा हमारे लोकेशन को गूगल के सर्वर पर अपलोड करता रहता है | हम चाहे जहा भी चले जाये google map उस लोकेशन को जरुर गूगल सर्वर पर अपलोड कर देता है लेकिन इसके लिए आपके फ़ोन का मोबाइल डाटा ऑन होना चाहिए इस लोकेशन की हिस्ट्री हम प्राप्त कर सकते है|
गूगल के द्वारा आप लोग  जो ईमेल id बनाते है  वह लास्ट का डोमेन gmail होता है लेकिन आज हम आपको बता रहे है की कैसे आप बिना @gmail के भी email id गूगल पर ही बना सकते है | वह भी  आप जैसा चाहे वैसा email id बना सकते है | @gmail की जगह pपर आप को जो पसंद हो उसे यूज़ कर सकते है |
google और youtube आपके द्वारा किये गए सभी प्रकार के सीढ history को सेव करके रखता है ताकि जब आप पुनः उसे search करे तो जल्द से जल्द रिजल्ट को आपके लिए डिस्प्ले कर सके | इनके साथ ही जो भी ad जिनपर हम क्लिक करते है या जो भी विडियो हम youtube पर देखते है उनकी भी history गूगल पर सेव रहती है|
यदि आप का मोबाइल फ़ोन एंड्राइड बेस्ड है और वह खो गया है लेकिन उसका इन्टरनेट ओन  है तो  आप उसे एंड्राइड डिवाइस मेनेजर के जरिये ही बड़ी आसानी से खोज सकते है उसे साइलेंट मोड से रिंगिंग मोड में कर सकते है तथा उसके gallery को डिलीट कर सकते है | एवं आप उस फ़ोन का IMEI number भी जान सकते है
आपके द्वारा देखे जाने वाले वेबसाइट के आधार पर वह आप की  उम्र, लिंग, और आपकी रूचि का एक प्रोफाइल बनता है और आकलन करता है तथा उसी के आधार पर वह आपको Ads डिस्प्ले करता है
आप अपने सभी प्रकार के डाटा जैसे google photo, contact, gmail messages, यहाँ तक की youtube के वीडियो को भी बड़ी आसानी से गूगल के सर्वर से डाउनलोड कर सकते है | इन सभी चीजो को गूगल zip फाइल बनाकर डाउनलोड करने का लिंक दे देता है
यदि आप यह सोच रहे है की आप की gmail id कोई और भी  इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है की किस डिवाइस में और कब इस gmail id को ओपन किया गया है और यहाँ से इस gmail id की पूरी history को देख सकते है और जान सकते है की आप gmail id कब और कह किस डिवाइस में ओपन हुआ है |
यही आप अपने gmail अकाउंट को लगातार 9 महीने तक इस्तेमाल नहीं करते है या उसमे लॉग इन नहीं करते है तो गूगल के पोलिसी के अनुसार वह अकाउंट इनएक्टिव हो जायेगा जिसे आप को पुनः एक्टिव करना पड़ेगा इससे बचने के लिए आप अपने main gmail id को अन्य gmail id में trusted  अकाउंट की तरह add कर दे जिससे गूगल आपको उन अकाउंट के लिए रिमाइंडर भेजता रहेगा जिसे जिसमे आप ने कुछ महीनो से लॉग इन नहीं किया है |

तो दोस्तो मेरा यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताईयेगा। आशा है जरुर पसंद आया होगा | आप हमारे ब्लाग को फ्री में सब्सक्राइब करें, और पाये  लेटेस्ट अपडेट। पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करे, आज के लिए  सिर्फ इतना ही ।

शुक्रिया